Shai Hope take a brilliant diving catch to dismiss Babar Azam, This is astonishing stuff from the West Indies bowlers as Oshane Thomas now gets rid of Babar Azam for 22. The ball was fast and rising and it takes an outside edge off Azam’s bat and keeper Shai Hope take a brilliant diving catch. Pakistan have lost their fourth wicket now.
सवें ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान को हारिस सोहैल (8) के रूप में तीसरा झटका लगा। रसेल ने सोहैल को शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। 13.1 ओवर में वेस्टइंडीज को बड़ी सफलता मिली। ओशन थॉमस ने पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (22) को विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। चौथे विकेट के लि बाबर और कप्तान सरफराज के बीच 17 रन की साझेदारी हुई।
#WorldCup2019 #PAKvsWI #ShaiHope #BabarAzam